“मोबाईलवाणी”,”जिज्ञासा” के साथ पढ़िए “फेसबुक की कामयाबी की कहानी” (टेकवार्ता)
आ गया “संडे” और समय हो गया नयी “टेकवार्ता” का …पिछले “संडे” को नहीं आ सका …बिलकुल समय नहीं मिला …माफ़ी चाहता हूँ …मैंने पहले ही कहा था ..और आज फिर कह रहा हूँ …जो कोई भी यहाँ योगदान करना चाहता है उसका “हार्दिक” स्वागत है …मुझे तो बहुत कम समय मिल पा रहा है |
चलो शुरू करते है …”ब्लॉगवाणी” गयी ..सभी तो धक्का लगा ..कई नई साईटें आयीं …सभी कुछ न कुछ नए जुगाड बिठाने में लग गए ..”Etips-Blog” का एक प्रयास मुझे काफी पसंद आया “मोबाइलवाणी “ ..इसका मकसद तो आप समझ ही गए होंगें ..अब ज़रा यहाँ जाकर ही देख लो |
रविरतलामी जी पूँछ रहे हैं कि “ क्या कभी किसी किस्म की जिज्ञासा आपको हुई है?” अगर आपको इस पोस्ट को पूरा पढने की जिज्ञासा हो रही तो चले आईये यहाँ
ये तो हुई “जिज्ञासा” की बात लेकिन कुन्नू जी को तो “साईट को कोई संभालने वाला चाहीये: 50% Earning आपका - सर्वर के पैसे मै दे दूंगा।” अगर आप तैयार है तो इनसे मिलिए ..साथ कुन्नू जी ही बता रहे हैं, “मैने अपने कंप्यूटर से दुसरे कंप्युटर को कंट्रोल किया” कैसे तो जाईये इनके ब्लॉग पर ..
“दुनिया के रंग” के जरिये आपको एक नयी खबर पढने को मिलेगी ..वो ऐसी खबर की सीना चौड़ा हो जाये ..”
विज्ञान नें माना कि नैनो तकनीक(Nenotechnology) भारत की देन है, जिसे भारत हजारों साल पहले से ही प्रयोग में लाता रहा है”
क्या आप फेसबुक के चहेते है ..तो क्या आप जाना चाहेंगें इसकी सफलता की कहानी …जानिये यहाँ
“फेसबुक की कामयाबी की कहानी” |
हिंदी में तो हम लोग ब्लॉग लिखते ही है ..पर आपको किसी संस्कृत ब्लॉग का पता है ..नहीं तो यहाँ तो यहाँ देखिये
“संस्कृतं- भारतस्य जीवनम्” कोई बात नहीं अगर आपको संस्कृत नहीं आती ..यहाँ आप सीख भी सकते है |
“खोजी पत्रकार” “प्रवीण जाखड” अपनी एक्सक्लूसिव पड़ताल में बता रहे हैं कि हमारी “ साइबर सुरक्षा खतरे में” है |
अब “अंकुर गुप्ता” के भी कुछ टिप्स हो जायें “अब लिनक्स के लिए भी पोर्टेबल सॉफ्टवेयर” साथ ही ““हैम्स्टर वीडियो परिवर्तक से किसी भी संरूप में वीडियो फाइलें परिवर्तित करें”
अब “नवीन प्रकाश” के ब्लॉग की तरफ चलते है …”स्कैन्ड डॉक्युमेंट से टेक्स्ट निकालने का औजार” |
साथ ही आप अगर “स्वदेशी सोफ्टवेयर” के बारे में जानना चाहते है ..या डाउनलोड करना चाहते है ..तो “मयंक” के एक बहुत ही बढ़िया साईट बताई है ..जरूर देखिये |
“Vaadi” में हम लोगों के लिए बड़े ही काम की जानकारी छपी है …”सॉल्यूशन तलाशने वाले हाथ प्रॉब्लम में”
अब चलते है “रिंकू” का “भोजपुरी धमाल” देखने के लिए “अपने कंप्यूटर के Error का मतलब जानें |”,”हार्ड डिस्क पारटीशन को रि-साइज़ करें |”,”क्या आप के कंप्यूटर में कलेंडर है?”
अब नए टेक ब्लोगरों का परिचय कराता हुआ निकलता हूँ
| कपिल देव |
दिल्ली, Computer Operator,http://kapilkoli.blogspot.com/
इनका स्वागत कीजिये, “टेकवार्ता” कैसी लगी जरूर बताईये ..अगर आप यहाँ “योगदान” देना चाहते है तो जरूर बताएं |
Tags: Varta









Previous Article


Share your views...
4 Respones to "“मोबाईलवाणी”,”जिज्ञासा” के साथ पढ़िए “फेसबुक की कामयाबी की कहानी” (टेकवार्ता)"
यह टेक वार्ता भी बहुत अच्छी लगी | एक कमी रह गयी यह बताना की जिस नए ब्लोगर ( कपिल जी ) से आपने परिचय करवाया है उनके बलोग पर जो पोस्ट लगी है वो ज्यादातर दुसरे ब्लोगों से ली गयी है यानी चोरी का माल है और ना ही कोइ स्पष्टीकरण ही दिया गया |
August 1, 2010 at 6:22 AM
हिन्दुस्तान का दर्द की लिंक लगाने के लिए शुक्रिया...
संजय सेन सागर
August 1, 2010 at 8:48 AM
दरअसल ये मुझे बाद में पता चला ..जब "अंकुर गुप्ता" की पोस्ट को इनके ब्लॉग पर देखा ..फिर आगे देखा ...और ...
धन्यवाद सर,
कॉपी करने के क्षमा मांगते हैं। अभी हमें ब्लॉगिंक के बारे ज्यादा जानकारी नहीं है इसलिए हम सीखने के तौर पर अभी कॉपी पेस्ट कर रहे थे। लेकिन अब पूरी कोशिश करेंगे की अपनी तरफ कुछ जानकारी आप लोगो तक पहुंचाए।
August 3, 2010 at 7:32 AM
Post a Comment