समीर लाल, आशीष जी के सहयोग से शुरू हुई टेक-वार्ता, आज पहली वार्ता



कैसे शुरुआत करूँ…कहाँ से करूँ ..पहले शब्द कैसे हो ..शीर्षक कैसा हो ? तमाम चीजों को सोच रहा था | फिर सोचा जो हो पाए जैसा हो जाये ..वही सही ..शुरुआत तो की जाये …आखिर सब लोग अपने ही तो है |

बड़े से बड़े दिग्गज शुरुआत में तो नए ही होते है …यही सोच कर आज शुरू कर रहा हूँ “टेक-वार्ता”| पहली पोस्ट तो अप्रेल में ही चिपका दी थी, पहली औचारिक (उद्घाटन) पोस्ट के लिए आशीष खंडेलवाल जी से संपर्क किया, वो किसी बड़े प्रोजेक्ट में व्यस्त है ..पर उन्होंने सहयोग का पूरा आश्वाशन दिया, उसके बाद सबके चहेते “समीर लाल” जी संपर्क किया |

उनका भी सहयोग मिला, चलो अब शुरू करते है, नहीं आप कहने लगेंगे की ये तो “अपनी वार्ता” करते जा रहे हो |

 

तो अभी बारिश का मौसम का मौसम आने वाला है (या कहें आ ही गया) ऐसे में हमारी सबसे बड़ी जरूरत “पानी” के दूषित होने की संभावनाएं ज्यादा रहती है …और दूषित होगा तो बीमारियाँ तो आएँगी ही …पर आपको चिंता करने की जरूरत नही है …क्यूंकि “आदरणीय नरेश सिंह राठौड जी” बता रहे है कि कैसे “गंदे पानी को पीने योग्य बनाने के तरीके - water filtering methods

shekhawati

 

ये तो हुई आपके स्वास्थ्य की बात, पर अभी नहीं स्वास्थ्य की बात चली है तो एक और पोस्ट पढते चलो …छपा है “मीडिया केयर ग्रुप” नामक ब्लॉग पर …

mobile

कल अपने “रूपया” को एक नयी पहिचान मिली, जानकार बहुत बढ़िया लगा…आपने भी पढ़ा होगा ..पर मेरे दिमाग से तभी से चल रहा है अब डालर($), यूरो (€) की तरह हमारे रूपया का भी सिम्बल (oABHhLX8vOsJ ) कंप्यूटर में होगा , पर इसके लिए अभी इंतज़ार करना पड़ेगा| अगर आप अभी जानना चाहते है तो “राम लाल” जी ने बताया है “यूं करें रूपये के चिन्ह को कंप्यूटर पर टाइप.”

“विशेष भारतीयों के लिए नया इंटरनेट ब्राउजर” की जानकरी “नवीन प्रकाश” जी ने दी अपने “हिंदी टेक ब्लॉग” पर

new_browser

 

अभी नहीं “हिंदी टेक ब्लॉग” पर ही जाने दो वेबसाइट्स/ब्लॉग की तुलना करें कौन ज्यादा तेज है

लेकिन आजकल “विवेक रस्तोगी “ की जींस को छूने से आपको 220 volt का झटका लग सकता है ..आप खुद ही छूकर देख लें …”पॉवर-पैक जींस जिसकी जेब में 220 वोल्ट बिजली दौडती है

jeans

अगर आप मोबाइल पर इन्टरनेट चलाते है तो “Etips-Blogकी ये पोस्ट मिश मत करना “आपके मोबाईल फोन के लिये उपयुक्त वेब साइटेँ/Mobile phone based website's

और अगर आप Windows 7 यूज कर रहे है तो “अंकुर गुप्ता” का ये टिप्स बहुत काम आएगा …

“माई कम्प्यूटर, रिसाइकिल बिन जैसे महत्वपूर्ण प्रोग्रामों को टास्कबार में चिपकाना” साथ “RINKU SIWAN” भी कुछ “भोजपुरी” धमाके दिखा रहे है अपने ब्लॉग पर …” आप के कंप्यूटर के लिए all in 1 codecpack .” और

“Any formet video joiner' उपयोगी सॉफ्टवेर |

इनका एक और धमाका झेलते जाईये …काफी काम का टिप्स दिया है …

“पिछले पन्ने पर वापस जाएँ" का विजेट अपने ब्लॉग पर लगायें|

अगर आप बोरियत महसूस कर रहे हैं तो “मयंक भारद्वाज” आपकी बोरयित को शर्तियाँ चुटकी में दूर कर देगें ..कैसे “खुद ही देख लो”

और अंत में ये भी जान लो कि कैसे बिना किसी इन्टरनेट कनेक्शन के अपने मोबाइल पर वेब सर्फ़ कीजिये (HP Labs India)” |

 

तो ये तो मेरी टूटी-फूटी पहली टेक-वार्ता , कैसी लगी जरूर बताएं ….पहली पोस्ट है आपकी प्रतिक्रियाओं का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा …कमियों को सामने रखिये ….|

साथ अगर आप भी कोई तकनीकी ब्लॉग हो तो यहाँ जरूर सबमिट कराएं |

आपका नाम
आपका ई-मेल पता
आपका यूआरएल
टिप्पणी
Image Verification
captcha
Please enter the text from the image: [ Refresh Image ] [ What's This? ]




Share your views...

12 Respones to "समीर लाल, आशीष जी के सहयोग से शुरू हुई टेक-वार्ता, आज पहली वार्ता"

sanu shukla said...

सुन्दर टेक वार्ता....अभार उम्दा लिन्क उप्लब्ध कराने के लिये और समीर जी भाईसाहब ,आशीश जी को भी धन्य्वाद...!!


July 18, 2010 at 6:02 AM
Anonymous said...

टेक 4 वार्ता के साथी आपका आभार ।
कभी भी आप mukeshy42@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते है ।


July 18, 2010 at 7:01 AM
Anonymous said...

प्लीज WORD VERIFICATION हटा लेँ । 13 बार कोशीश करने के बाद ये छोटी सी टिप्पणी पब्लिश हुई ।


July 18, 2010 at 7:04 AM
Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

This comment has been removed by the author.
Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

अच्छा लगा सभी तकनीकि पोस्टों की जानकारी एक ही जगह पढ़ कर. धन्यवाद्.


July 18, 2010 at 8:44 AM
राम लाल said...

टेक वार्ता में पोस्ट सम्मिलित करने के लिए आभार.
यद्यपि अभी रूपये का यह चिन्ह यूनिकोड compliant नहीं है.
आशा है की इसके तीसरे संस्करण में यह सुविधा होगी.


July 18, 2010 at 8:46 AM
Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

बहुत बढिया शुरूआत रही...बहुत सी अच्छी पोस्टस का संकलन किया आपने...
धन्यवाद्!


July 18, 2010 at 12:34 PM
रवि रतलामी said...

बढ़िया. शुभकामनाएँ.
एक सुझाव देना चाहूंगा-
एक सर्च बार जोड़ दें, ताकि इस ब्लॉग की प्रविष्टियों में से काम की बातें खोजी जा सकें.
और एक आग्रह -
समीर लाल जी स्वयं बड़े तकनीकज्ञ हैं. उनसे भी आग्रह है कि वे अपने तकनीकी ज्ञान से हिंदी समाज का भला करें.


July 18, 2010 at 9:52 PM
Udan Tashtari said...

बेहतरीन शुरुआत हुई है. बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.

रवि भाई के आदेश का पालन शीघ्र होगा. :)


July 19, 2010 at 4:17 AM
naresh singh said...

ब्लॉग वार्ता तो बहुत जगह चल रही थी |लेकिन तकनीकी ब्लॉग वार्ता देख कर बहुत अच्छा लगा | मै भी पाठकों से आग्रह करूँगा की जब भी कोइ अच्छी तकनीकी पोस्ट पढ़े तो उसकी चर्चा यंहा जरूर करे |


July 19, 2010 at 5:23 AM
Rahul Rathore said...

@Raviratlami जी

आपके बहुमूल्य सुझाव पर मैंने अमल किया, फिलहाल सर्च बॉक्स लगा दिया, आगे और भी इस चिट्ठे को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने की कोशिस करूँगा |

आप लोगों का सहयोग साथ ही सुझावों की आवश्यकता रहेगी |

यहाँ आप सभी लोगों का तहे-दिल से स्वागत है|

Hindi Me said...

बहुत बढिया शुरूआत....
अच्छा लगा सभी तकनीकि पोस्टों की जानकारी एक ही जगह पढ़ कर|


August 4, 2010 at 10:27 AM

Post a Comment

 

Categories

Our Partners

© 2010 TechVarta All Rights Reserved Thesis WordPress Theme Converted into Blogger Template by Hack Tutors.info