आई-पैड नहीं बी-पैड के लिए हो जाईये तैयार ____(टेकवार्ता)



रविवार आ गया और समय हो गया एक नयी “टेकवार्ता” का ..चलिए शुरू हो जाते है ..आज मेरे पास समय थोडा कम है सो …थोड़ी जल्दी में हूँ |

जहाँ चरों तरफ एप्पल के आई-पैड की चर्चाएं हो रही थी ….भारत में जब भारतीय आईपैड जैसे गॅजेट मात्र `1500 में लॉन्च करने की घोषणा की तो पुरे विश्व की नज़रें हामरी तरफ ही लग गयी ..जैसी “नैनो” के समय हुआ था ..अब जब “बी-पैड” आ रहा है …तब ….?

क्या है “बी-पैड” कैसा है ? ये  रवि रतलामी जी बता रहे हैं अपने चिट्ठे पर …

ravi

अब चलते है सीधे “ज्ञान दर्पण” पर यहाँ “रतन सिंह शेखावत” आज कौन सी जबरदस्त जानकारी लायें है आप खुद ही देख लें |

“अपने कंप्यूटर में मिडिया विकी स्क्रिप्ट कैसे इन्स्टाल करें ?

gyandarpan

जैसा कि 15 अगस्त आने वाला है तो हम सभी का फर्ज बनता है कि उन सभी महापुरषों को एक खास तरीके से याद करें |वैसे वो तो हमारे दिलों में साल के 365 दिनों ही रहते है | पर एक खास दिन ..को …कोई खास अंदाज होना चाहिए |

IndiaFlagEtips-Blog पर बताया गया है कि क्या नया कर सकते है हम इस 15 अगस्त …

जिन लोगोँ और महापुरुषो ने भारत कि आजादी के लिये अपनी जान तक गवां दी , उन्हे याद करते रहना हमारा कर्तव्य है । ईटिप्स ब्लाँग ने एक ऐसा हि स्क्राल विजेट बनाया है जो उन यादोँ को ताजा कर देगा ,

हम आजादी के दिवाने-15 अगस्त पर एक शानदार ब्लाँग विजेट

 

पर आजकल “कुन्नू जी” किसका भूत चढा हुआ है ..भाई इनका तो हर कदम जानकारी देने वाला होता है …तो क्यूँ न चलें इनके ब्लॉग पर ..पर ब्लॉग में ज्यादा डिटेल नहीं मिलेगी …कमेन्ट पढना….

मजा आ गया Windows Remote Desktop से विन्डो 2008, ईन्स्टाल भी खुद ही किया...

Untitled-1 

अब थोडा मनोरंजन हो जाये ..कैसे? ..कोई मूवी, गेम वगैरह देखकर ..पर कहाँ से ?

”मयंक” बता रहे है …desimovies

 हिंदी मूवीज देखे   और ऑनलाइन गेम “रेस्क्यू मिशन” मयंक के ब्लॉग से सिर्फ

मनोरंजन ही नहीं एक काम की जानकारी भी लेते जाईये |

अब मच्छर भी रहेगा आपसे दूर

मनोरंजन हो गया अब थोडा काम धंधे की बात हो जाये ..कैसे कुछ पैसे कमाने के तरीके बताये है …”TechTouch” ने

Techtouch सिर्फ अपनी पसंद का आर्टिकल्स पढ़े और पैसा कमाएँ और

सिर्फ नेट सर्फिंग कीजिये और पैसा कमाईये(मुझे अब तक लगा सबसे सही और बढ़िया तरीका) 

हाँ इसी बीच …”TechTouch”  पर दो और लेख मिलेगा आपको पढ़ने को ..

सुदूर बैठकर अपने कंप्यूटर को मोबाइल से कंट्रोल या री-स्टार्ट करें(Control PC from mobile) और

“विकिलीक्स(WikiLeaks)” पर आप पढ़ सकते है, कई गोपनीय/अतिगोपनीय सरकारी दस्तावेज

और अब एक “सुनील” का कीमिती फंडा पढ लीजियेगा “

ssn सोसिअल नेटवर्किंग साइट्स से सम्बंधित कुछ सुझाव

अब तैयार हो जाईये ..”रिंकू” के भोजपुरी धमाके झेलने के लिए …

आप के कंप्यूटर के लिए एक बहुउपयोगी स्क्रीन रेकॉर्डर |

कलर scrolling text box कैसे बनायें ?

अब आपका एक नए टेक ब्लोगर से परिचय भी करा देते है …चलो आज “रिंकू” से ही मिल लो |

RINKU SIWAN

  Blogs

rin6


रिंकू का भोजपुरी धमाल
Computer Tips & Tricks
Rinku Mobile SMS

हाँ अंत में एक बात ..अगर आपको मेरी ये कोशिस पसंद आ रही हो ..तो कमेन्ट करने में कंजूसी क्यों?

 

 


Read More Add your Comment 9 comments


“मोबाईलवाणी”,”जिज्ञासा” के साथ पढ़िए “फेसबुक की कामयाबी की कहानी” (टेकवार्ता)



आ गया “संडे” और समय हो गया नयी “टेकवार्ता” का …पिछले “संडे” को नहीं आ सका …बिलकुल समय नहीं मिला …माफ़ी चाहता हूँ …मैंने पहले ही कहा था ..और आज फिर कह रहा हूँ …जो कोई भी यहाँ योगदान करना चाहता है उसका “हार्दिक” स्वागत है …मुझे तो बहुत कम समय मिल पा रहा है |

चलो शुरू करते है …”ब्लॉगवाणी” गयी ..सभी तो धक्का लगा ..कई नई साईटें आयीं …सभी कुछ न कुछ नए जुगाड बिठाने में लग गए ..”Etips-Blog” का एक प्रयास मुझे काफी पसंद आया “मोबाइलवाणी “ ..इसका मकसद तो आप समझ ही गए होंगें ..अब ज़रा यहाँ जाकर ही देख लो |

mobilevani

 

रविरतलामी जी पूँछ रहे हैं कि “ क्या कभी किसी किस्म की जिज्ञासा आपको हुई है?” अगर आपको इस पोस्ट को पूरा पढने की जिज्ञासा हो रही तो चले आईये यहाँ

jigyasa 

 

ये तो हुई “जिज्ञासा” की बात लेकिन कुन्नू जी को तो “साईट को कोई संभालने वाला चाहीये: 50% Earning आपका - सर्वर के पैसे मै दे दूंगा।” अगर आप तैयार है तो इनसे मिलिए ..साथ कुन्नू जी ही बता रहे हैं, “मैने अपने कंप्यूटर से दुसरे कंप्युटर को कंट्रोल किया” कैसे तो जाईये इनके ब्लॉग पर ..

 

Untitled-1

“दुनिया के रंग” के जरिये आपको एक नयी खबर पढने को मिलेगी ..वो ऐसी खबर की सीना चौड़ा हो जाये ..”

विज्ञान नें माना कि नैनो तकनीक(Nenotechnology) भारत की देन है, जिसे भारत हजारों साल पहले से ही प्रयोग में लाता रहा है

 

nanotechnology

 

क्या आप फेसबुक के चहेते है ..तो क्या आप जाना चाहेंगें इसकी सफलता की कहानी …जानिये यहाँ

“फेसबुक की कामयाबी की कहानी” |

 

हिंदी में तो हम लोग ब्लॉग लिखते ही है ..पर आपको किसी संस्कृत ब्लॉग का पता है ..नहीं तो यहाँ तो यहाँ देखिये

“संस्‍कृतं- भारतस्‍य जीवनम्” कोई बात नहीं अगर आपको संस्कृत नहीं आती ..यहाँ आप सीख भी सकते है |

“खोजी पत्रकार” “प्रवीण जाखड” अपनी एक्सक्लूसिव पड़ताल में बता रहे हैं कि हमारी “ साइबर सुरक्षा खतरे में” है |

Hacking  Government websites

अब “अंकुर गुप्ता” के भी कुछ टिप्स हो जायें “अब लिनक्स के लिए भी पोर्टेबल सॉफ्टवेयर” साथ ही ““हैम्स्टर वीडियो परिवर्तक से किसी भी संरूप में वीडियो फाइलें परिवर्तित करें”

अब “नवीन प्रकाश” के ब्लॉग की तरफ चलते है …”स्कैन्ड डॉक्युमेंट से टेक्स्ट निकालने का औजार” |

साथ ही आप अगर “स्वदेशी सोफ्टवेयर” के बारे में जानना चाहते है ..या डाउनलोड करना चाहते है ..तो “मयंक” के एक बहुत ही बढ़िया साईट बताई है ..जरूर देखिये |

free-gre-downloads_gre-software

“Vaadi” में हम लोगों के लिए बड़े ही काम की जानकारी छपी है …”सॉल्यूशन तलाशने वाले हाथ प्रॉब्लम में

 

ATT00033

अब चलते है “रिंकू” का “भोजपुरी धमाल” देखने के लिए “अपने कंप्यूटर के Error का मतलब जानें |”,”हार्ड डिस्क पारटीशन को रि-साइज़ करें |”,”क्या आप के कंप्यूटर में कलेंडर है?

 

rinku

 

अब नए टेक ब्लोगरों का परिचय कराता हुआ निकलता हूँ

 

कपिल देव

photo kapil 11 copy.jpg     दिल्ली, Computer Operator,http://kapilkoli.blogspot.com/

                                                                                         http://kapilji.blogspot.com

 

इनका स्वागत कीजिये, “टेकवार्ता” कैसी लगी  जरूर बताईये ..अगर आप यहाँ “योगदान” देना चाहते है तो जरूर बताएं |


Read More Add your Comment 4 comments


 

Categories

Our Partners

© 2010 TechVarta All Rights Reserved Thesis WordPress Theme Converted into Blogger Template by Hack Tutors.info